मुट्ठी भर
संकल्पवान लोग,
जिनकी अपने लक्ष्य
के प्रति द्रढ आस्था
है, इतिहास की धारा बदल सकते हैं।
~'~ सदविचार ~'~
अपनी भूलों को स्वीकारना उस झाड़ू के समान है जो गंदगी को साफ कर उस स्थान को पहले से अधिक स्वच्छ कर देती है।
- महात्मा गांधी
उस आस्था का कोई
मूल्य नहीं जिसे आचरण
में न लाया जा सके।
-महात्मा गांधी
कर्म करने से हार और जीत
दोनों हाथ लगती है लेकिन
कर्म न करने से
केवल हार ही हाथ लगती है।
-शतपथ
जीवन की दुर्घटनाओं में
अक्सर बडे महत्व के नैतिक
पहलू छिपे हुए होते है।
-प्रेमचंद !
दुनिया भर की कमजोरी का
पता लगाने से बहुत अच्छा है,
मनुष्य अपने दुर्गुणों और
कमजोरियों का पता लगाए।
-हजारी प्रसाद द्विवेदी
धर्म वह है, जो अच्छे जीवन
का मार्ग प्रशस्त करे और मानव
जाति के दुखों को कम करे।
-प्रेमचंद
समय प्रत्येक व्यक्ति को महान
बनने का अवसर प्रदान करता है,
यह व्यक्ति पर निर्भर करता है
कि वह उसका लाभ कैसे उठाता है।
-लाल बहादुर शास्त्री
आलसी व्यक्तिअज्ञान की नींद सोता रहता है और
बुद्धिमान व्यक्ति तीव्र गति से आगे निकल जाता है।
-धम्मपद
उचित समय पर उचित निर्णय नही
लेने वाला व्यक्ति चाहे कितना भी
महान क्यों न हो, वह स्वयं के लिए
तथा समाज के लिए हानिकारक
सिद्ध होता है।
-आचार्य हजारी प्रसद द्धिवेदी
इतिहास विश्वास की नही
विश्लेष्ण की वस्तु है। इतिहास
मनुष्य के लिए अपनी परम्परा में
आत्म विश्लेष्ण है।
-यशपाल
No comments:
Post a Comment